Nainital : कलयुगी औलाद ने ली पिता की जान_बेरहमी से उतारा मौत के घाट..


उत्तराखण्ड के भवाली में नशे के आदि कलयुगी बेटे ने रुपयों के लेनदेन में अपने पिता को लाठी से मारकर मौत के घाट उतारा। पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर फोरेंसिक व अन्य छानबीन शुरू की।
भवाली गांव के समीप कैलाश व्यू नामक जगह में रुपये देने से इनकार करने से नाराज कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना को अंजाम देने वाला युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार, नगारी गांव निवासी सचिन सदाशंकर ने शनिवार लगभग 11 बजे अपने पिता से पैसे मांगे। पिता ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने गुस्से में आकर लाठी डंडे से अपने पिता को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी हैं।
पुलिस ने बताया कि रुपये के विवाद में पुत्र ने शराब के नशे में पिता पर वार कर दिया। सिर पर चोट लगने से पिता की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस फोरेंसिक व अन्य साक्ष्य जुटा रही है। कहा कि आरोपी सचिन ने माना की उसने आवेश में आकर हमला किया था। घटना के बाद मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम और फिर परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com