नैनीताल : यहां अचानक धंसने लगी सड़क, खाई में गिरती गाड़ी को क्रेन ने बचाया ..देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में एक टैक्सी टवेरा कार सड़क के धंसने से तिरछी हो गई । टैक्सी से सवारियों को उतारकर सुरक्षित बाहर निकल गया जिसके बाद गाड़ी को बचाने की कार्यवाही शुरू हुई । क्रेन की मदद से टवेरा को खाई में गिरने से बचाया गया ।


नैनीताल से भवाली रोड में पुरानी चुंगी के आगे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में एक टवेरा टैक्सी भवाली से नैनीताल की तरफ आते वक्त सड़क में फंस गई । टवेरा संख्या यू.के.04 टी.ए.1083 के चालक ने गाड़ी को सड़क में धंसता देखकर एकदम गाड़ी को रोक दिया और पर्यटक सवारियों को उतार दिया ।

घटना के समय गाड़ी में पांच वयस्क और तीन बच्चे बैठे हुए थे। एक घंटे बाद नैनीताल पुलिस की क्रेन वाहन टीम मौके पर पहुंची और शुरू हुआ खाई में घुसती गाड़ी को बचाने का प्रयास । टवेरा का एक हिस्सा सड़क में खड़े ट्रक से बांधा गया और दूसरे हिस्से को ट्रक क्रेन से बांधकर सड़क में लाने का भरसक प्रयास किया गया । काफी मशक्कत के बाद आधी खाई में गिरी गाड़ी को सड़क पर लाया जा सका । इस बीच सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक बन्द कर दिया गया और मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page