नैनीताल (हल्द्वानी) : उफनाई गौला के सैलाब की ज़द में आया रेलवे ट्रैक.. देखिए तबाही का मंजर, 11 मेन रोड पूरी तरह से बन्द, जानिये अपडेट
हल्द्वानी : जनपद में 1 दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश होने की वजह से कॉलोनी अपने उफान पर है गोला के सैलाब का यह आलम है की कोयला का पुल क्षतिग्रस्त हो चुका है अभी अभी मिली ताजा सूचना के अनुसार काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक का एक हिस्सा गौला नदी में समा गया है, जिसके चलते रेलवे प्रशासन को काफी दिक्कतें हो रही हैं, रेलवे ट्रैक का हिस्सा कॉल टैक्स के पास गौला नदी में समा गया है। ऐसे में अब ट्रेनों के एक प्लेटफार्म से दूसरे एक फॉर्म और यार्ड में आने में दिक्कतें हो सकती हैं।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण आज दिनांक 19/10/2021 को जनपद नैनीताल के विभिन्न मार्गो की यातायात की स्थिति:-
1 नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग मड-हाउस ज्योलीकोट के पास मुख्य मार्ग ढह जाने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित।
2 नैनीताल से भवाली मार्ग पाइंस के पास मलवा आने से बाधित।
3 नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग नारायण नगर के पास मलवा आने अवरूद्ध।
4 रामनगर से अल्मोड़ा मार्ग धनगढ़ी रामनगर नाले में पानी के उफान के कारण बंद है।
5 भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से बंद है।
6 हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल ढहने से अवरूद्ध है।
7 काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग शेरनाला में पानी के तेज बहाव के कारण अवरूद्ध है।
8 रामगढ़ से मुक्तेश्वर मार्ग मलवा आने से अवरूद्ध है।
9 भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
10 भीमताल से काठगोदाम मार्ग सलडी के पास मलवा आने से अवरूद्ध है।
11 रूसी बाईपास के पास मलवा आने से रूसी बाईपास सुखाताल की और मार्ग बंद है।
नोट:-
कृपया सभी नागरिकों/पर्यटकों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा से बचे तथा सुरक्षित स्थानो पर बने रहे।
आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थानीय जनता से अनुरोध है कि नदी-नालो, झील एवम पानी के बहाव के किनारे जाने से बचे और सुरक्षित स्थानों की ओर प्रस्थान करें। नदी-नालों के किरारे जाकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वीडियो एवं फोटो लेने से भी बचें तथा अनावश्यक अपनी जान जोखिम में ना डालें।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार राहत एवम बचाव कार्य जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]