नैनीताल : राज्यपाल के टी-ऑफ के साथ हुआ गवर्नर्स गोल्फ टूर्नामेंट का आगाज़

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल राजभवन में आज 18वीं गवर्नर्स गोल्फ प्रतियोगिता राज्यपाल के टी-ऑफ के साथ शुरू हो गई। तीन दिन चलने वाली प्रतियोगिता में 142आवेदन आए जिज़में से कुल 125 खिलाड़ियों को प्रतिभाग का मौका मिला।


नैनीताल राजभवन गोल्फ कोर्स में आज 18वीं गवर्नर्स गोल्फ प्रतियोगिता शुरू हो गई। इस प्रतियोगिता को खुद राज्यपाल लैफ्टीनैंट जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह ने टी ऑफ कर शुरू किया। उन्होंने गोल्फ स्टिक से बॉल को मारकर दूर फील्ड में पहुंचा दिया। प्रतियोगिता में आर्मी, पुलिस, सी.आर.पी.एफ., छात्र छात्रा, महिलाएं, बुजुर्ग आदि खिलाड़ी खेलने पहुंचे हैं। वर्ष 2003 से शुरू हुई ये प्रतियोगिता कोविद काल के 3 वर्षों के काल के बाद दोबारा शुरू हो रही है।

इस वर्ष आई 142 आवेदनों में से 9 महिलाओं समेत कुल 125 खिलाड़ियों को ही एंट्री दी गई है। राज्यपाल ने बताया कि यहां प्रकृति का भी बड़ा देन है। राजभवन के इस 200 एकड़ के ग्राउंड में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और बुजुर्ग खेलने पहुंचते हैं। राहत की बात ये है कि आम तौर पर रईसों का खेल कहे जाने वाले इस खेल में अब आम जन भी प्रवेश कर रहा है। राज्यपाल ने बताया कि यहां छह वर्षीय विजित इन्द्रिय सिंह तोमर और रुषांक प्रताप सिंह सिजवाली के अलावा 103 वर्षीय दिलीप सिंह मजेठीयां भाग ले रहे हैं। यहां कई सुपर वेटरन भी प्रतिभाग कर रहे हैं। राज्यपाल ने सवेरे प्रतियोगिता का टी-ऑफ कर शुभारंभ किया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page