नैनीताल – पेयजल श्रोत बना नशेड़ियों का अड्डा,क्या न्यायाधीशों के निर्देश बेअसर ?..Video


उत्तराखण्ड में नैनीताल के प्राकृतिक जल श्रोतों में पानी तो सूखा ही और ये नशेड़ियों का अड्डा बन गया। पिछले दिनों मुख्य न्यायाधीश ने भी पैदल दौरा करते हुए इसे रिस्टोर करने के निर्देश दिए हैं।
मल्लीताल में मस्जिद से नैनीताल क्लब को जाने वाले मोटर मार्ग में फायर स्टेशन के सामने प्राकृतिक जल स्रोत हुआ करता था। कालांतर में इसपर अतिक्रमण हुआ और पेयजल श्रोतों को सुखा दिया गया। अब इसमें नशेड़ियों का कब्जा दिख रहा है।
दरअसल, पिछले दिनों नैनीताल में ट्रैफिक संबंधी समस्या के लिए मुख्य न्यायाधीश जे.नरेंद्र अपने साथी न्यायाधीश आलोक मेहरा के साथ पैदल ही इस क्षेत्र में पहुंचे। पर्दाधारा के महत्व को जानने के बाद उसकी दुर्दशा देखकर दोनों न्यायाधीश बेहद नाराज हुए और उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को इसे रिस्टोर करने को कहा।
आज एक वाइरल वीडियो ने इस सुनसान पड़े स्नानागार में स्मैक समेत अन्य नशे का सामान मिलने से इसकी पोल खोल दी है। यहां, स्मैक में इस्तेमाल होने वाली जली हुई सिल्वर फॉयल, शराब व पानी और डिस्पोजेबल ग्लास कैमरे में कैद हो गए।
मल्लीताल की जय लाल साह बाजार निवासी वरिष्ठ नागरिक रेखा साह का कहना है कि 1952 के आसपास जब घरों में पेयजल लाइनें नहीं हुआ करती थी, तो वो लोग अपने घरों के लिए पेयजल इसी पर्दाधारा में जाकर लाती थी। महिला और पुरुष भी इसी जलश्रोत में स्नान के लिए जाया करते थे, क्योंकि इस जलश्रोत की खासियत ये होती थी कि इसका पानी गर्मियों में ठंडा और ठंड के मौसम में गर्म हुआ करता था।
वैज्ञानिक इस जल को सैकड़ों मिनरल से भरा मानते हैं। यहां का पानी, मस्जिद के प्याऊ समेत निचले हिस्से के कई सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों की आपूर्ति करते थे। पर्दाधारा की इस स्थिति को देखकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com