
उत्तराखण्ड के नैनीताल से लौट रही पर्यटकों की बस कालाढूंगी रोड में घटगड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, जिसमें सवार एक बच्ची एक पुरुष समेत 5 महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रैस्क्यू के लिए एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और नैनीताल के एस.एस.पी.समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 32 में से 25 से अधिक लोगों को अबतक रैस्क्यू कर लिया गया है।
नैनीताल के आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली की नैनीताल से कालाढूंगी को जा रही एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। इसकी सूचना तत्काल एस.डी.आर.एफ., दमकल विभाग और नैनीताल पुलिस को दी गई। बस में 30 से 33 लोग सवार होने की आशंका बताई गई। आपदा प्रबंधन समेत सभी राहत टीमों को घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना किया गया।
घटनास्थल पर पहुँचकर टीम को जानकारी मिली कि बस में 32 लोग सवार थे जो हरयाणा के हिसार से नैनीताल घूमने आये थे। ये लोग स्कूल के शिक्षक थे, जो स्कूल बस में सवार होकर आए थे। लौटते समय बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। रैस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त बस से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। खबर लिखे जाने तक बस में सवार 25 से अधिक लोगों को घायलावस्था में रैस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया। घटना में एक बच्ची एक पुरुष और पांच महिलाओं ने दम तोड़ दिया है। मौके पर रैस्क्यू कार्य जारी है। एस.एस.पी.प्रह्लाद सिंह मीणा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जवानों का हौसला बढ़ाया।
नैनीताल के मंगोली घटगड़ में हिसार हरियाणा से नैनीताल आये बस की वापस लौटते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा एवम एसपी सिटी हरबंस सिंह मौके पर मौजूद ।
SDRF, नैनीताल पुलिस टीम , आपदा प्रबंधन टीम द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को सुरक्षित निकालकर शीघ्र अस्पताल रवाना किया गया।
सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों की संख्या- 26
1- सोनाली उम्र 26 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी हिसार नैनीकला हरियाणा
2- पूजा उम्र 26 पुत्री लीलू राम
3- मोनिका उम्र-31 पत्नी प्रवीण निवासी आर्यनगर हिसार
4- मुस्कान उम्र-21 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी उपरोक्त हिसार हरियाणा
5- कमलप्रीत कौर उम्र 13 वर्ष हिसार
6- इशिता वर्ष उम्र 5 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
7- विनीता 28 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
8- सोनिया 26 वर्ष निवासी हिसार
9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष हिसार हरियाणा
10- रोमिला 59 वर्ष हिसार हरियाणा
11- रोगन सिंह उम्र 34 वर्ष
12- प्रियंका 32 वर्ष हिसार हरियाणा
13- सुनीता 34 वर्ष हिसार हरियाणा
14- अभिषेक पुत्र निलुराम निवासी हिसार।
15- शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष हिसार हरियाणा
16- कपिल पुत्र हवा सिंह उम्र 36 वर्ष हिसार हरियाणा अंकित पुत्र 17- विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष आर्यनगर
18- उर्मिला 35 वर्ष हिसार
19- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष हिसार
20- सुमन उम्र 42 निवासी हिसार
21- अंजली उम्र- 41 साल
22- भरत सिंह उम्र- 37 वर्ष
23- बिंदु पुत्री सतवीर उम्र- 35
24- अभिषेक पुत्र सतवीर उम्र-27 वर्ष हिसार
25- पंकज – 25 वर्ष (ठीक है)
26- साधू उम्र- उम्र-27 वर्ष हिसार
सात लोगों ने गंवाई जान
1- पुष्पा
2- संगीता
3- ज्योति
4- पूनम
5- रविन्द्र
6- मनमीत (बच्चा)
पुरुष- 01
01 – रामेश्वर पुत्र दलवीर उम्र- 50 वर्ष (चालक)
देर रात डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, इसके बाद वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंची और उन्होंने गंभीर रूप से घायलों का हाल-चाल जाना मीडिया से बात करते हैं उन्होंने बताया कि जो भी घायल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में है उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं घटना में 7 लोगो की मौत हुई है।
उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर घायलों को हायर सेंटर में रेफर भी किया जाएगा डीएम ने कहा सड़क हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है इसकी जांच की जाएगी और जो भी तथ्य होंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जिला प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज देना है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




नैनीताल में उबाल_पाप हुआ है नन्ही परी का हत्यारा माफ हुआ है..
नगर पालिका में शामिल फिर भी वंचित,सिरौलीकलां की याचिका पर हाईकोर्ट सख्त
किशनपुर छोई के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई मालिकाना हक की गुहार, सीएम ने दिए निर्देश
हाईकोर्ट – अतिक्रमण और मंदिरों पर चढ़ावे के दुरुपयोग मामले में DM से रिपोर्ट तलब
STF के हत्थे चढ़ा लालपुर का तस्कर,42 लाख की हेरोइन बरामद हुई है..