नैनीताल : तेज़ बहाव में बही,तीन दिन से लापता मासूम बच्ची का शव कोसी नदी से बरामद..देखिये रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – रामनगर के ढिकुली गाँव मे बुधवार की शाम कोसी नदी में बहने के बाद एक मासूम बालिका लापता हो गई थी । इस बालिका के लापता होने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा लगातार कोसी नदी में रेसक्मूअभियान चलाया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। आपको बता दें कि ढिकुली निवासी इस्लामुद्दीन की 6 वर्षीय पुत्री आलिया गांव को ही कुछ बच्चों के साथ घर के समीप स्थित कोसी नदी में मछली मारने गई थी । इसी बीच अचानक उसका पैर फिसलने से वह नदी में पानी के तेज बहाव में बह गई । सूचना मिलने के बाद परिजनों व पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन इस बालिका का कोई पता नहीं चल पाया शुक्रवार की सुबह ग्राम पुछड़ी क्षेत्र में स्थित कोसी नदी में झाड़ियों के समीप शव अटका पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई । जिसके बाद कोतवाली पुलिस के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने नदी से शव निकालने के लिए ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया । अभियान के दौरान शव बरामद होने पर जिसकी शिनाख्त मौके पर मौजूद इस्लामुद्दीन ने अपनी पुत्री आलित के रूप में की है, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बाइट 1 – आशुतोष कुमार सिंह, कोतवाल रामनगर ।

बाइट 2 – इस्लामुद्दीन, मृतक बालिका के पिता।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page