नैनीताल : बॉलीवुड हास्य कलाकार हेमंत ने बताई अपनी नई फिल्म, कहा टूटनी चाहिए बड़े एक्टरों की मोनोपोली..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे बॉलीवुड के हाश्य कलाकार हेमंत पाण्डे ने अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म खली बलि में वेट्रेन सुपरहिट कलाकार धर्मेंद्र के साथ पहली बार काम करने पर ईश्वर का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में बड़े कलाकारों की मोनोपोली टूट रही है और टूटनी भी चाहिए।


नैनीताल के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बॉलीवुड के जाने माने हाश्य कलाकार हेमंत पाण्डे ने मीडिया से मुलाकात की। पिथौरागढ़ के मूल निवासी हेमंत पाण्डे ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से बॉलीवुड और सीरियलों में काम किया है। तांक झांक सीरियल से कैरियर की शुरुवात करने के बाद कृष, फ्लेम एक अनटोल्ड लव स्टोरी, बधाई, वक्त, मिलेंगे दोबारा, चल गुरु हो जा शुरू, रहना है तेरे दिल में, मुझे कुछ कहना है और कुमाउँनी फ़िल्म गोपी भिना के अलावा 150 फिल्मों में काम कर चुके हैं हेमंत।

हेमंत की आने वाली फिल्मों में निर्देशक सिद्धार्थ गरिमा की साले आशिक, निदेशक राजीव की लव यू शंकर समेत कुछ वैब सीरीज की फिल्मों में काम कर रहे हैं। हेमंत ने प्रदेश की तीनों जौनसारी, गढ़वाली और कुमाउँनी सभ्यताओं की स्थानीय भाषाओं वाली फिल्मों में काम कर लिया है।
हेमंत ने पत्रकारों से अपने अनुभव बनते हुए कहा कि बॉलीवुड में असफल होने की गारंटी है, जबकी सफल होने के केवल चांस हैं। वहां जो कलाकार काम कर रहे हैं वो अपनी जिद के कारण टिके हुए हैं। बॉलीवुड के हाश्य कलाकार हेमंत पाण्डे ने बताया कि उनकी आगामी फिल्म खाली बलि 16 सितंबर को को आने वाली है, इसमें हॉरर कॉमेडी है और वो इस फ़िल्म को एक समय के सुपर स्टार धर्मेंद्र जी के साथ कर रहे हैं। फ़िल्म में उनका रोल तीन कलाकारों में से एक है जो मामलों की इन्वेस्टिगेशन करते हैं। हेमंत ने दुखी मन से बताया कि कोविड कार्यकाल के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि फ़िल्म दुनिया मे बहुत बड़ा बदलाव आ रहा है और जो नैट फ्लिक्स जैसे बदलाव के साथ नहीं चलेगा वो रेस से बाहर हो जाएगा। उन्होंने पब्लिक के फिल्मी कलकारों के बहिष्कार पर बोलते हुए कहा कि बड़े कलाकारों की मोनोपोली टूटनी चाहिए। बताया कि फ़िल्म इंडस्ट्री में अभी भी आर्थिक संकट है। हेमंत ने दर्शकों के लिए अपनी हिट फिल्म कृष का एक डायलॉग भी बोला।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page