ज़रूरी ख़बर: नैनीताल, भीमताल,भवाली,अल्मोड़ा जा रहे हैं तो इन रास्तों का करें इस्तेमाल, ये मार्ग बंद

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ( काठगोदाम ) – कलसिया पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण रूट डायवर्जन किया गया है ताकि पहाड़ जाने वाले लोगों को जाम या अन्य दिक्कतों का सामना ना करना पड़े देखिए क्या है ट्रैफिक प्लान : –

????

कल्सिया पुल काठगोदाम के क्षतिग्रस्त होने पर दिनांक 26-03-2022 शनिवार से ट्रैफिक प्लान निम्वत रहेगा।

1- बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन मोतीनगर से जयपुर बीसा होते हुए गन्नास सेंटर से पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुवागांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
2- रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन पंचायतघर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए हनुमान मंदिर कमलुआगांजा से वाया कालाढुंगी होते हुए नैनीताल,भवाली,भीमताल, अल्मोड़ा को प्रस्थान करेंगे।
3- समस्त बड़े वाहन लामाचौड़ तिराहे से कमलुवागांजा होते हुए हनुमान मंदिर से आर0टी0ओ0 रोड होते हुए पंचायत घर से मोतीनगर से तीनपानी होते हुए गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।
4- सितारगंज, चोरगलिया से आने वाले समस्त बड़े वाहन खेड़ा रोड पर खड़े किये जायेंगे।
5- मंडी से निकलने वाले भारी वाहन रात्रि 22ः00 बजे से सुबह 05ः00 बजे तक की अवधि में आवागमन कर सकते है अन्यथा गोला रोड पर खड़े किये जायेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page