उत्तराखंड के रामनगर में बाघ के हमले के एक दिन बाद ही गुलदार ने भी नैनीताल के नौकुचियाताल में एक ग्रामीण किसान पर हमला कर घायल कर दिया है। घायल किसान का अस्पताल में इलाज चल रहा है और ग्रामीण गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
रविवार शाम दुनिया क्रिस्टमस मनाने में जुटी थी। इसी बीच नैनीताल के पर्यटन क्षेत्र नौकुचियाताल में खेत में खड़े 45 वर्षीय किसान कांति बल्लभ पलडिया पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। गुलदार के हमले से कांति गंभीर रूप से घायल हो गया। कांति की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए चिकित्सालय ले गए।
जानकारी के अनुसार नौकुचियाताल क्षेत्र के अंतर्गत चनोती गांव में रहने वाले कांति बल्लभ पलडिया रोजमर्रा की तरह अपने खेत में लगी मटर की फसल की रखवाली कर रहा था। शाम लगभग 5 बजे, अचानक वहां पर घात लगाए बैठा एक गुलदार आ धमका और उसपर हमला कर दिया। गुलदार के हमले में कांति बुरी तरह से घायल हो गया। कांति के हाथ, कान, माथे और सिर पर जगह जगह जख्म हो गए जिन्हें टांके लगाकर बमुश्किल बन्द किया गया। परिजन उन्हें आनन फानन में प्राथमिक उपचार के लिए भीमताल चिकित्सालय ले गए। कांति को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इधर ग्रामीण, वन विभाग से गुलदार को पकड़ने और क्षेत्र में गश्त लगाने की मांग कर रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]