नैनीताल : बलियानाला में भारी भूस्खलन के बाद शिफ्ट किये गये लोग, पुलिस ने की मुनादी …

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में नैनीताल के संवेदनशील भूस्खलन प्रभावित बलिया नाला क्षेत्र में बीती देररात भारी भूस्खलन होने के बाद आसपास रहने वाले लोगों की रात दहशत में गुजरी । पुलिस ने सवेरे प्रभावित क्षेत्रके आसपास राह रहे लोगों को मुनादी कर घर खाली करने को कहा ।


नैनीताल में येलो अलर्ट के बाद दो दिनों से हल्की रिमझिम बरसात लगी हुई है । इस बरसात में मंगलवार देररात राइस होटल कम्पाउंड के आसपास भूस्खलन शुरू हो गया । भुस्खलन में एक बड़ा हिस्सा भरभराकर खाई में जा गिरा । इस घटना से निकली भयावह आवाज ने उस ज़हेतर के पास रहने वालों के रौंगटे खड़े कर दिए । अंधकार और शांत वातावरण के बीच भूस्खलन की आवाज ने दहला कर रकह दिया ।

घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई जिसके बाद सवेरे पुलिस ने पहुँचकर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया और वहां राह रहे लोगों को चेतावनी देकर जगह खाली करने को कहा । बताया जा रहा है कि भूस्खलन में बड़े-बड़े बोल्डर गिरने की आवाज़ें आ रही थी । पुलिस का कहना है कि भूस्खलन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सभी को विस्थापित कर दिया था और जो आज रह गए थे उन्हें भी राजकीय इंटर कॉलेज में शिफ्ट कर दिया है । पुलिस ने मुनादी कर सभी को इस क्षेत्र से दूर रहने को कहा है ।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page