नैनीताल : एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम को अब बड़े एक्शन की शक्ल में अंजाम दिया जा रहा है नैनीताल पुलिस ने नशीले पदार्थों और अवैध नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट में धारा-14(1) में गैंग लीडर व उनके सदस्यों द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी से अर्जित की गयी अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु तत्काल कार्यवाही करने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
पुलिस कार्यवाही:-
हरबन्स सिंह, एस0पी0 सिटी महोदय हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में विवेचक/ नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में पंजीकृत मुकदमा FIRNO—
37/2022 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम सलीम आदि में दौराने विवेचना गैंग लीडर सलीम अहमद पुत्र हफीज अहमद नि0 वार्ड न0- 08 छोटी मस्जिद हाता थाना कोतवाली किच्छा जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा अवैध स्मैक की बिक्री व तस्करी कर अवैध रुप से धनोपार्जन कर अपने व अपने परिजनों क्रमशः 1-भाई-नईम पुत्र हफीज निवासी उपरोक्त , 2—बहनोई हिफजान उर्फ हिबजान पुत्र रियासत, 3—मामी—रुकसाना बी पत्नी महबूब उर्फ नन्हे निवासी उपरोक्त के नाम पर अचल सम्पत्तियों का ब्यौरा सम्बन्धित विभागों से प्राप्त किया गया ।
जिसमें एक दुकान, एक मकान दोमंजिला, एक पक्का मकान दोमंजिला, 02 अदद मोटरसाईकिल (स्पेलेण्डर), 01 कार महिन्द्रा बुलैरो, 01 अदद स्कूटी व खेतीहर भूमि कीमती करीब 2 करोड 50 लाख की अचल सम्पत्तियों के सम्बन्ध में अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण की रिपोर्ट द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल के जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर को प्रेषित की गयी।
गैंग लीडर सलीम उपरोक्त वर्ष 2018 में कोतवाली किच्छा के एफआईआर नंबर–250/18 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में भी स्मैक की तस्करी में जेल जा चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]