नैनीताल हादसा: दिल्ली से लौट रहे पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरी, दो की मौत – 15 घायल..

नैनीताल (ज्योलिकोट)
नैनीताल के ज्योलिकोट-आम पड़ाव क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कैंची धाम और नैनीताल घूमकर दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
इस दर्दनाक हादसे में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
18 सवारियों में मचा हाहाकार
जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रैवलर में कुल 18 लोग सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायलों को खाई से निकालकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया।
सभी पर्यटक दिल्ली के रहने वाले
एसपी नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि हादसे में घायल सभी पर्यटक दिल्ली निवासी हैं। ये लोग बीती शाम नैनीताल और कैंची धाम घूमने के बाद दिल्ली लौट रहे थे।
रास्ते में ज्योलिकोट-आम पड़ाव के पास चालक का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ गया और टेंपो ट्रैवलर गहरी खाई में जा गिरा।
ड्राइवर लापता, पुलिस कर रही तलाश
हादसे के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं वाहन चालक घटना के बाद से लापता बताया जा रहा है। पुलिस अब चालक की तलाश में जुटी है और हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है।स्थानीय लोगों की सतर्कता से बची कई जानें
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




हाईकोर्ट का बड़ा फैसला_आउटसोर्स कर्मचारियों की 2,000 नौकरियां बचीं..
ठेकेदारी खत्म – पॉलीहाउस का पैसा अब सीधे किसानों के खाते में..
मुख्यमंत्री धामी कल नैनीताल दौरे पर_ये रहेगा शेड्यूल..
हल्द्वानी में ऑटो- ई-रिक्शा चालकों पर सख़्ती_परिवहन विभाग ने कसे नियम
टॉर्चर केस – पूर्व SSP आईपीएस लोकेश्वर दोषी करार, कार्यवाही के निर्देश..