दून की पॉश कॉलोनी में मर्डर_पूर्व इंजीनियर की बेरहमी से हत्या,कातिल फरार..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सनसनीखेज़ वारदात को अंजाम दिया गया। चौकाने वाली बात यह है की सुरक्षा के लिहाज से बेहद सेफ माने जाने वाली गेट बंद पॉश कॉलोनी में एक पूर्व इंजीनियर की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। हत्यारा अभी फरार है।

देहरादून जीएमएस रोड स्थित पॉश कॉलोनी अलकनंदा एन्क्लेव में अकेले रहने वाले एक बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी गई। बुजुर्ग ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर थे। उनके शरीर को चाकुओं से बुरी तरह गोदा गया था।देहरादून जीएमएस रोड के अलकनंदा एन्क्लेव में ओएनजीसी के पूर्व इंजीनियर 76 वर्षीय बुजुर्ग अकेले रहते थे। मकान के पिछले हिस्से के बाथरूम में उनका शव मिला।

सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को घटना की जानकारी मिली। बुजुर्ग के छाती और पेट में अनगिनत वार किए गए थे।यहां 25 अलकनंदा एन्क्लेव पर बृज निवास नाम से अशोक कुमार गर्ग का मकान है। पुलिस घर के अंदर पहुंची तो मकान के मुख्य हिस्से में कोई नहीं था। घर की सारी लाइटें खुली थीं। घर के पिछले हिस्से में देखा तो वहां भी सारी लाइटें जल रही थीं। इस हिस्से के बाथरूम से कराहने की आवाज आ रही थी।पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि बुजुर्ग घायल अवस्था में बाथरूम में पड़े थे। पड़ोसियों ने उनकी पहचान अशोक कुमार गर्ग के रूप में की। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन चंद मिनट के इलाज के बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।हत्यारे ने जिस तरह से अशोक कुमार गर्ग की हत्या की इस बात की गवाही भी बुजुर्ग के शरीर के घाव दे रहे हैं।पेट के इन घावों को से पता चलता है हत्यारे का ये बेहद क्रूरता भरा कदम था। मृतक अशोक कुमार गर्ग के शरीर पर कई वार किये गए।

फिलहाल पुलिस इस मामले में कई दिशाओं में जांच कर रही है। कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस खोजने का प्रयास कर रही है। उनके घर और आसपास ऐसे कई साक्ष्य मिले हैं जिनका जुड़ाव इस घटना से हो सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page