उत्तरकाशी में मुराड़ी और सियोरी उफान पर,नौगांव बाजार जलमग्न ..Video


उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में शुक्रवार को भारी बारिश के चलते मुराड़ी और सियोरी खड्ड उफान पर आ गईं, जिससे क्षेत्र में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। नौगांव बाजार के बीच बहने वाली खड्ड भी तेज बहाव में आ गई, जिसके चलते आसपास के कई मकानों को खतरा उत्पन्न हो गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभावित मकानों को एहतियातन खाली करा लिया गया है। स्थानीय लोगों ने स्वयं भी सुरक्षित स्थानों की ओर रुख किया। जानकारी के अनुसार, कई वाहन पानी के तेज बहाव में बह गए हैं और कुछ को नुकसान भी पहुंचा है। हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, जो राहत की बात है।
बचाव कार्य में जुटी टीमें
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF), एनडीआरएफ (NDRF) और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और जलभराव वाले इलाकों से निकासी का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को हर संभव सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए और किसी भी स्तर पर देरी न हो। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी स्थिति की जानकारी साझा करते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
जौनसारी खड्ड में भी तेज बहाव
स्थानीय जानकारी के अनुसार, जौनसारी खड्ड में भी जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे कई इलाकों में लोग जान बचाकर भागते नजर आए। क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com