NDA की ऐतिहासिक जीत पर सांसद अजय भट्ट ने कही ये बड़ी बात..

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल–उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अजय भट्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर गहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन बिहार की जनता, सुशासन की और भारत के लोकतंत्र—तीनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
सांसद भट्ट ने कहा कि एनडीए द्वारा हासिल की गई यह ऐतिहासिक, अभूतपूर्व और निर्णायक विजय केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि जनता के विश्वास, विकास आधारित राजनीति और स्थिर नेतृत्व की स्पष्ट पुष्टि है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, “सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास–सबका प्रयास” की नीति और राष्ट्रहित के प्रति उनके अटूट संकल्प ने इस जीत की नींव रखी है। वहीं गृहमंत्री माननीय अमित शाह जी की रणनीतिक समझ, संगठन क्षमता और चुनावी प्रबंधन की दक्षता ने इसे नई दिशा दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जे.पी. नड्डा जी के संगठनात्मक कौशल, कार्यकर्ताओं तक सीधी पहुँच और बूथ स्तर पर मजबूत संरचना भी इस परिणाम की महत्वपूर्ण वजह रही। साथ ही बिहार के लोकप्रिय नेता श्री नीतीश कुमार जी का सुशासन मॉडल, प्रशासनिक अनुभव और जनता के प्रति समर्पण ने इस जीत को और अधिक मजबूती प्रदान की।
सांसद भट्ट ने कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं की मेहनत और बिहार की जागरूक जनता के विश्वास ने इस ऐतिहासिक परिणाम को जन्म दिया है। जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि—
बिहार विकास चाहता है,
स्थिर व सक्षम नेतृत्व चाहता है,
और सुशासन की राह पर आगे बढ़ना चाहता है।
उन्होंने कहा कि एनडीए की नई सरकार युवाओं को रोजगार, किसानों को आधुनिक सुविधाएँ, महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, तथा स्वास्थ्य–शिक्षा–बुनियादी ढांचे में तेज़ सुधार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेगी। लक्ष्य है
अंत में सांसद भट्ट ने एनडीए के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से बिहार की सम्मानित जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विजय लोकतंत्र की शक्ति और जनता के अटूट विश्वास की जीत है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




ग्लोबल एक्शन – दुबई में छुपा था गैंगेस्टर जगदीश पुनेठा, उत्तराखंड पुलिस उठा लाई..
NDA की ऐतिहासिक जीत पर सांसद अजय भट्ट ने कही ये बड़ी बात..
उच्च न्यायालय में जीवनदान,44 यूनिट रक्त संग्रहित..
नौगाम पुलिस स्टेशन में भीषण धमाका_ 9 लोगों की मौत, कई घायल
नेहरू जयंती : इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर कल्पनाओं की उड़ान और बच्चों की मुस्कान..