शुरुआत अच्छी तो आने वाला वक़्त बेहतरीन ज़रूर होगा..306 किमी लम्बे फ्रंट कोरिडोर से खुलेगा आर्थिक तरक्की का रास्ता : पीएम मोदी

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली 08.JANUARY 2021 GKM NEWS पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डब्ल्यूडीएफसी) के रेवाड़ी-मदार खंड को देश को समर्पित किया. इसी दौरान पीएम मोदी ने ऐसी मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाई, जिसकी लंबाई 1.5 किमी है और डबल कंटेनर ले जाने की व्यवस्था है. 

नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ दिनों में ही ऐसे कई काम हुए हैं, जो आधुनिक भारत में विकास को रफ्तार दे रहे हैं.  नए साल की शुरुआत के साथ ही आत्मनिर्भर भारत बनने की ओर कदम तेजी से बढ़ रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में मालगाड़ियों की स्पीड को बढ़ाया जा रहा है, जो रफ्तार पहले 25 KMPH थी अब उसे 90 KMPH तक पहुंचाया जा रहा है. पीएम बोले कि ये कॉरिडोर सिर्फ आधुनिक मालगाड़ियों के लिए रूट नहीं है, बल्कि देश के तेज विकास के कॉरिडोर भी हैं. इस कॉरिडोर से हरियाणा, राजस्थान के दर्जनों जिलों के स्थानीय उद्योगों को लाभ मिलेगा.

पीएम मोदी बोले कि आज देश में व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें बिजली-पानी-इंटरनेट-सड़क-घर जैसी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही अर्थव्यवस्था को भी रफ्तार देने का काम चल रहा है, जिसमें उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. देश में आज फ्रेट कॉरिडोर के अलावा इकॉनोमिक कॉरिडोर, डिफेंस कॉरिडोर जैसी व्यवस्था भी बन रही हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि जापान भी भारत की विकास यात्रा में सबसे बड़ा साथी रहा है. इस कॉरिडोर के निर्माण में जापान का सहयोग रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले रेल यात्रियों का अनुभव काफी दिक्कतों भरा रहता था, लेकिन अब बुकिंग से लेकर सफाई, यात्री सुविधा और रफ्तार पर फोकस किया जा रहा है. पिछले 6 साल में नई रेल लाइन, लाइनों के चौड़ीकरण, बिजलीकरण पर बड़ा निवेश हुआ है. जल्द ही नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य की राजधानी भी रेलवे से जुड़ेगी. 

देश में मालगाड़ी का फ़ार्म बदलती भारतीय रेल..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने WDFC के रेवाड़ी मदार रेल खंड लोकार्पण किया कर डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के परिचालन की करी शुरुआत..

रेवाड़ी -मादर सेक्शन

306 किमी लम्बा रेलवे ट्रैक हरियाणा और राजस्थान में.

गुजरात के बंदरगाहों को उत्तर भारत से जोड़ने में होगा सहायक..

बढेगी मालगाड़ियो की रफ़्तार, 100 किमी /घंटा की रफ़्तार से चलेगी अब मालगाड़िया

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *