पहचान छुपा कर किया विवाह,संगीन आरोपों में मोनीस उर्फ मनीष गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक महिला से धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन, दहेज उत्पीड़न और मारपीट के गंभीर आरोपों के चलते एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोनिस के रूप में हुई है, जिसने वैवाहिक वेबसाइट पर खुद को मनीष चौधरी के नाम से प्रस्तुत कर एक हिंदू युवती से शादी की थी।

पुलिस के अनुसार, मोनिस पुत्र इरशाद अहमद, मूल रूप से मेरठ का निवासी है और वर्तमान में दिनेशपुर क्षेत्र के जयनगर स्थित गायत्री विला में रह रहा था। उसने दिसंबर 2024 में एक वैवाहिक पोर्टल पर फर्जी पहचान के जरिए खुद को मनीष चौधरी, पुत्र अमित चौधरी बताकर विवाह किया। शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न हुई थी।

शादी के बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति न केवल मुस्लिम है, बल्कि वह पहले से एक मुस्लिम महिला से विवाहित भी है। आरोप है कि मोनिस और उसके परिवार ने विवाह के बाद पीड़िता पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और उसे जबरन मांसाहार कराने की कोशिश की।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोप है मोनिस और उसके परिजनों ने दहेज के रूप में 2 लाख रुपये नकद, एक कार और सोने के गहनों की मांग की। जब उसने इन मांगों का विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गई और गालियां दी गईं। 21 फरवरी को आरोपी और उसके परिजनों ने उसे घर से निकाल दिया और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस की पूछताछ में मोनिस ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को हिंदू युवक मनीष चौधरी बताया और लड़की को धोखे में रखकर शादी की।

मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जयनगर स्थित गायत्री विला से मोनिस को गिरफ्तार कर लिया। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखेबाजी कर यौन संबंध बनाना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जिम्मेदारी उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी को सौंपी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *