इज़राइली राजदूत को मैसेज.. ” हिटलर सही में महान था, तुरंत भारत से निकलो “

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

इज़रायली राजदूत नाओर गिलॉन ने मेसेज की स्क्रीनशॉट ट्वीट किए.

भारत में इज़रायली राजदूत नाओर गिलॉन ने ट्वीट किया कि उन्हें गालियां पड़ रही हैं. उन्हें ऐंटी-सेमेटिक यानी यहूदी-विरोधी मेसेज आ रहे हैं. गिलॉन ने एक चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उन्हें मैसेज भेजने वाले का ना नाम दिख रहा, ना ही फोटो. चैट में लिखा है –

“तुम जैसों को जला कर हिटलर ने सही किया था. अब तुरंत भारत छोड़ कर निकल जाओ. हिटलर एक महान आदमी था.”

नाओर एक यहूदी हैं. और, उनके पिता हिटलर के नरसंहार के पीड़ित रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था,

“मुझे आए कुछ मेसेज शेयर कर रहा हूं. भेजने वाले व्यक्ति की प्रोफ़ाइल के मुताबिक़, वो Ph. D कर चुका है. भले ही ये व्यक्ति इस लायक़ नहीं है, लेकिन मैं इसकी पहचान ज़ाहिर नहीं करना चाहता हूं.”

ये ट्वीट उन्होंने 3 दिसंबर की सुबह 8 बजे. इसके बाद दिन में 1 बजे इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,

“आपके समर्थन का शुक्रिया. जिस व्यक्ति ने ये मेसेज किया है, इस मुक़ाबले हम भारत में जिस तरह की मित्रता के साथ रहते हैं, वो बेजोड़ है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी. मैं बस ये याद दिलाना चाहता हूं कि यहूदी-विरोधी भावनाएं हमारी दुनिया में अभी भी हैं. और, हमें इसका एक साथ विरोध करने और इस पर चर्चा बनाए रखना है.”

दरअसल, हाल ही में गोआ में हो रहे फ़िल्म फ़ेस्टिवल (IFFI) में इज़रायली फ़िल्म-मेकर नदाव लापिद ने ‘कशमीर फ़ाइल्स’ को फूहड़ और प्रॉपेगेंडा फ़िल्म कहा था. इसके बाद भारत में काम कर रहे इज़रायली राजदूत नाओर गिलॉन ने नदाव की आलोचना की थी. कहा था कि उन्हें अपनी टिप्पणी पर शर्म आनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पैनल के अध्यक्ष के रूप में भारत के आमंत्रण और भरोसे का बुरी तरीक़े से अपमान किया है. इसी ट्वीट में नाओर ने ये बात भी लिखी थी कि नदाव की टिप्पणी के बाद से ही उन्हें भी ट्रोल किया जा रहा है. गालियां दी जा रही हैं. नाओर गिलॉन ने आज उन्हीं गालियों का नमूना ट्वीट किया.

नदाव की आलोचना के बाद नाओर ने उनकी भरसक आलोचना की थी. और, इस ट्रोलिंग के बारे में इशारा भी किया था. यही लिखा था कि आप तो चले जाएंगे, हमें यहीं रहना है. तंज़ किया था कि नदाव की बहादुरी की क़ीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. भारत से माफ़ी भी मांगी थी.

आज के ट्वीट पर नाओर को भारतीयों की तरफ़ से बहुत माफ़ी मिली है. लोगों ने हिटलर के महान बताने वाले मेसेज की निंदा पुरज़ोर की है. 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page