केरल में 2 लीडरों के मर्डर ने सियासत को सुलगाया ..SDPI और BJP के दिग्गज नेता थे दोनों, धारा 144 लागू

ख़बर शेयर करें

केरल में 12 घंटे के भीतर 2 नेताओं की हत्या कर दी गयी है अलापुझा में BJP और SDPI नेता के मर्डर से तनाव के हालात हैं एहतियात के तौर पर जिले में 2 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गयी है.

12 घंटे के अंदर केरल के अलाप्पुझा जिले में अलग-अलग पार्टियों के दो नेताओं की हत्या कर दी गई। नेताओं की हत्या से राजनीतिक माहौल गरमा गया है और जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ए.सिकंदर ने अलाप्पुझा जिले में धारा 144 लागू कर दी है। तो वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने अलाप्पुझा में हुई दो राजनेताओं की कथित हत्याओं की निंदा की है।

19 दिसंबर की सुबह अलप्पुझा जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई। ऐसा बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह उनके घर में कुछ लोग घुसे और उनकी हत्या कर दी। इससे पहले शनिवार देर रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता केएस शान की हत्या हुई थी।

पार्टी ने हत्या का आरोप आरएसएस पर लगाया था। ऐसा माना जा रहा है कि एसडीपीआई नेता केएस शान के प्रतिशोध में भाजपा नेता की हत्या की गई है। 12 घंटे के अंदर अलाप्पुझा में दो नेताओं की हत्या के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है और जिले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ए.सिकंदर ने अलाप्पुझा जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इन दोनों घटनाओं ने राज्य की सियासत को भी सुलगा दिया है।

भाजपा समेत दो पार्टी की नेताओं की हत्या ने केरल के अलप्पुझा जिले में सनसनी पैदा कर ली है। घटना शनिवार और रविवार यानि आज सुबह की बताई जा रही है। सनसनीखेज वारदातों के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विजयन ने लोगों से अपराधियों के खिलाफ एकजुट होने का आग्रह किया है, जो सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष के नेताओं ने घटना के पीछे सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की बात कही है।
अलप्पुझा जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के बाद करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई। इसके बाद रविवार को पूरे अलाप्पुझा जिले में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई। केरल में एसडीपीआई के प्रदेश सचिव के एस शान पर शनिवार की रात घर लौटते समय बेरहमी से हमला किया गया। 

शान की पार्टी एसडीपीआई ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का हाथ है। पुलिस ने बताया कि शान ने आधी रात के करीब कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इसके कुछ घंटों बाद रविवार सुबह कुछ हमलावरों ने भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस को संदेह है कि शान की हत्या के प्रतिशोध में श्रीनिवास पर घातक हमला किया गया। श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे। 
पुलिस ने बताया कि एसडीपीआई नेता जब घर लौट रहे थे तभी एक कार ने उनकी मोटरसायकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जैसे ही वह गिरे हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई। भाजपा नेता की हत्या के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। 

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page