उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी,ऑरेंज अलर्ट के घेरे में कई जिले..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मॉनसून के आगमन के बाद से ही भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ी राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन, जलभराव और पुलों को क्षति जैसे हालात बन चुके हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आगामी दिनों में भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

उत्तराखंड में बेहिसाब बारिश का सिलसिला जारी है।आज भी बादल जमकर बरसेंगे। देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश के दौर हो सकते हैं।

बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चारधाम यात्रा मार्गों पर भी बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं।
उत्तराखंड में मॉनसून शुरू होने के बाद से ही बारिश का कहर नजर आ रहा है। इस बार गर्मियों में भी हल्की-फुल्की बारिश हुई तो वही मॉनसून के बाद भारी बारिश आफत बनी हुई है। जून के महीने से ही मॉनसून ने जोर पकड़ लिया था और प्रदेश में अब तक 240.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो सामान्य से 176.8 मिनी से 36% अधिक है।

प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के कारण जल भराव और भूस्खलन जैसी आपदाएं भी आई। बागेश्वर और चमोली जनपद में जून के महीने में 6 गुना ज्यादा बारिश हुई है जबकि देहरादून में भी डेढ़ गुना से अधिक बारिश दर्ज की गई।

देहरादून में लगातार हो रही बारिश में सोमवार को भी तबाही मचाई। जनपद के कई क्षेत्रों में लोगों के मकान धराशाई हो गए और कहीं-कहीं पुश्ते भी गिर गए। कहीं पर पुलों की नींव खतरे में आ गई तो कहीं घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं तो वहीं नदी नालों के किनारे बसे लोग दहशत में हैं।


दीपनगर क्षेत्र में सुबह के सोमवार सुबह रिस्पना नदी उफान पर आ गई। जिससे पुल के पास बना पुश्ता बह गया। वही दो मकान के साथ-साथ दीप नगर और डिफेंस कॉलोनी को जोड़ने वाला पुल भी खतरे की जद में आ गया है। यहां से रोजाना ही सैकड़ो लोगों की आवाज आई होती है लेकिन फिलहाल दो पहिया वाहनों के लिए ही पुल से आवाजाही की अनुमति है।


उधर कवली गांव में भारी बारिश के कारण तीन मकान ढह गए, जिसमें एक युवक के सिर पर भी चोट आई है। तो वही एक घर में रखा राशन, गैस सिलेंडर और जरूरी सामान भी पानी में बह गया। इस घर में बेटी की सगाई के लिए ₹50000 भी बैंक से निकाल कर रखे हुए थे वह भी पानी के साथ बह गए।

देहरादून में मसूरी रोड में मालसी पुलिया के नीचे भूधसांव होने से पुल के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल कार्य शुरू करने की निर्देश दिए हैं। यह मार्ग देहरादून मसूरी का प्रमुख संपर्क मार्ग है यदि पुल को कोई क्षति होती है तो इससे भारी मुसीबत खड़ी हो सकती है।


लगातर हो रही बारिश के करण तापमान में भी गिरावट आयी है। देहरादून का अधितकम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है जबकी न्यूनातम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस है। आज मौसम विभाग ने देहरादून में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 6 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *