मनसा देवी भगदड़ में घायलों का हाल जानने पहुंचे सीएम,मुआवजे की घोषणा_जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ ने दुखद हादसे का रूप ले लिया। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोग घायल हैं मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है साथ ही घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि का ऐलान किया है।

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 22 घायल हैं और पांच लोग गंभीर घायल हैं, 23 लोग सामान्य हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल में घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री से इस दौरान मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वार्ता की।

मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हज़ार मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए जाएंगे। मृतक के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया

मनसा देवी मंदिर दर्शन जाने वाले पैदल मार्ग पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई। करीब नौ बजे के आसपास मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने करंट लगने की अफवाह फैला दी, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

देखते ही देखते लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। चीख-पुकार के बीच कई श्रद्धालु दब गए। हादसे में एक बच्चे समेत 35 श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें आठ श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि की गई है।

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे पर सीएम धामी ने भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जहां मैजिस्‍ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं, वहीं प्रशासन ने कई हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की तरफ से ये नंबर जारी हुआ है।

किसी भी सहायता के लिए लोग 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने जहां मैजिस्‍ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं, वहीं प्रशासन ने कई हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र की तरफ से ये नंबर जारी हुआ है।

किसी भी सहायता के लिए लोग 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *