डिप्टी स्पीकर के लिए ममता का बड़ा दांव_अयोध्या से अवधेश आएंगे..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

लोकसभा डिप्टी स्पीकर : हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार के मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए एक बार फिर कोटा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर बनाया गया, लेकिन डिप्टी स्पीकर को लेकर अभी संशय बना हुआ है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ ममता बनर्जी ने डिप्टी स्पीकर के पद के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) को मौका देने की मांग की है।

ममता बनर्जी ने दिया अवधेश प्रसाद के नाम का सुझाव

लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का चुनाव कब होगा ये साफ नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं को डिप्टी स्पीकर पद के लिए फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के नाम का सुझाव दिया था. हालांकि इसको लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रताव से समाजवादी पार्टी खुश है और कांग्रेस ने भी इंकार नहीं किया है।

डिप्टी स्पीकर के लिए सहयोगी दल को मौका दें

सूत्रों के मुताबिक पहले कांग्रेस ने संकेत दिया था कि के सुरेश को ही स्पीकर के बाद डिप्टी स्पीकर का भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है, लेकिन सीएम ममता के प्रस्ताव ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया. टीएमसी का मानना है कि कांग्रेस को डिप्टी स्पीकर के चुनाव में सहयोगी दल को मौका देना चाहिए. कांग्रेस सांसद के सुरेश की तरह ही फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी दलित समाज से आते हैं और राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या से उनका चुनाव जीतना बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

अवधेश प्रसाद हो सकते हैं इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार

परंपरा के मुताबिक लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलता है. स्पीकर के चुनाव के वक्त आम सहमति से पहले विपक्ष ने डिप्टी स्पीकर पद की शर्त रखी थी, लेकिन बात नहीं बनी थी. ऐसे में उम्मीद कम ही है कि विपक्षी गठबंधन को डिप्टी स्पीकर पद मिलेगा. ऐसे में यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के किसी दल से डिप्टी स्पीकर का उम्मीदवार दिया जाता है, तो फिर इंडिया गठबंधन से अवधेश प्रसाद उम्मीदवार हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इसके लिए इंडिया गठबंधन दबाव बनाता रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *