दरार में पानी से संकट, तिरपाल का सहारे नैनीताल की माल रोड_ खतरे में है …Video


उत्तराखण्ड में नैनीताल की लोवर मॉलरोड में आई दरार के भीतर पानी जाने के डर से उसे प्लास्टिक की तिरपाल से ढक दिया गया है। रविवार शाम आई दरार से सड़क के झील में ढहने का खतरा पैदा हो गया है।
मॉलरोड का एक हिस्सा रविवार शाम को धंसने के बाद उसे रात से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया था। लोक निर्माण विभाग की तरफ से सोमवार शाम 50फीट से अधिक दरार वाले हिस्से को सफेद प्लास्टिक की तिरपाल से ढक दिया गया है। इसे इसलिए ढका गया, क्योंकि दरार के भीतर पानी जाने से उस हिस्से के ढहकर झील में समाने का खतरा पैदा हो जाता है।
नैनीताल में दोपहर दो बजे के बाद तेज बरसात शुरू हो गई है। रविवार को सड़क में लगभग 8 इंच का गैप आ गया था। इस सड़क में चलते हुए एक स्कूटी चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद प्रशासन ने लोवर मॉलरोड को वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। वाहनों की आवाजाही दोनों तरफ के लिए अपर मॉलरोड से शुरू कर दी गई।
अधिकारियों ने दौर कर इसके स्थायी समाधान की बात कही। उन्होंने ये भी कहा कि इस कार्य में माहिर एक्सपर्ट्स से राय मांगी जा रही है। श्रादों की नवमी के अवसर पर शाम दो बजे से शुरू हुई बरसात अभी भी जारी है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com