तवाघाट-लिपुलेख NH में दरका पहाड़,आदि कैलाश यात्रा मार्ग बाधित_वाहनों की लगी लम्बी कतारें..Video

ख़बर शेयर करें

धारचूला (उत्तराखंड) – धारचूला से बड़ी खबर सामने आ रही है। तवाघाट-लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक एक विशाल चट्टान के दरकने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इस मार्ग पर चल रही पवित्र आदि कैलाश यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। इस अप्रत्याशित घटना के चलते न केवल यात्रा पर जा रहे श्रद्धालु, बल्कि दर्शन कर लौट रहे सैकड़ों श्रद्धालु भी रास्ते में फंसे हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चट्टान खिसकने की घटना के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कई श्रद्धालु पैदल ही रास्ता पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने ऐसे किसी भी प्रयास पर रोक लगा दी है। क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालु फंसे हुए हैं, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

मलबे की मात्रा अत्यधिक है, लेकिन देर शाम तक मार्ग को खोलने की उम्मीद जताई जा रही है। जेसीबी और अन्य भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का कार्य तेज़ी से जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page