लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा भी आज उत्तराखण्ड सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान लालकुआं में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के लाइव प्रसारण में सैकडो दुग्ध उत्पादक सदस्यो व अधिकारियो कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
मन की बात’ कार्यक्रम में मौजुद अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम मोदी जी के मन की बात हर व्यक्ति तक को पहुंचाया जा सकेगा जो उनको सुनना चाहते है इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम यहा आयोजित किया गया है। इसके साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ से सम्बद्ध 600 से अधिक प्राथमिक सहकारी दुग्ध समितियों सहित दुग्ध अवशीतन केन्द्र छोई रामनगर, कालाढुगी, हैडियागांव भीमताल, खनस्यू बेतालघाट में उक्त कार्यक्रम के सीधे लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।
जिस कार्यक्रम के प्रचार प्रसार व व्यवस्था हेतु जगह जगह कार्यक्रम नोडल एंव प्रभारियो की नियुक्ती की गई थी। इस दौरान प्रदेश के दुग्ध सहकारिता में मन की बात कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड से बतौर प्रतिनिधि वैज्ञानिक डा0 पंकज पटेल द्वारा प्रतिभाग किया गया उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानो की आय बढाने व दुग्ध उर्पाजन में हरे चारे की कमी को दृष्टिगत रखते हुए उत्तराखण्ड के नैनीताल, उधमसिहनगर व देहरादून में एक-एक चारा समिति संचालित किये जाने है जिनका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा ।
मन की बात’ कार्यक्रम में सामान्य प्रबन्धक नैनीताल दुग्ध संघ निर्भय नारायण सिह, डेरी फैडरेशन के सीनियर मैनेजर डा0 एच0एस0 कुटौला, डा0 मोहन चन्द्र, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र डा0 कुमार अजीत सिह, कारखाना प्रबन्धक पी0सिह, सहायक प्रबन्धक अतुल गुप्ता, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशा0 रीता जोशी, प्रभारी पी.एण्ड आई मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय भाकुनी, सहायक प्रबन्धक मडेवि बीना पाण्डे, रीता जोशी, प्रभारी ए0एच0 डा0 रमेश मेहता, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, कार्यालय व्यवस्थापक चन्द्रा खाती व प्रभारी प्रधानाचार्य हरीश उपाध्याय, मोहन जोशी,पूरन मिश्रा, गीता समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी एवं दुग्ध उत्पादक सदस्यो की उपस्थिति रही ।
सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई
लालकुआं 30 अप्रैल 2023। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अंतर्गत विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके सहायक प्रबन्धक क्वालिटी अतुल गुप्ता द्वारा 35 वर्ष उपरान्त सेवा निवृत्त होने पर नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा एक कार्यक्रम में उनके द्वारा अपनी सेवा कीं अधिवर्षता आयु निर्विवाद रूप से पूर्ण करने पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिह द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह तथा उपहार स्वरूप मोमेंटो शाँल भेंट किया गया उसके साथ ही गुप्ता को उनके सेवानिवृत्ति देयको के समक्ष 45 लाख का चैक प्रदान कर भाव-भीनी विदाई दी गई।
इस दौरान डा. कुमार अजीत प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र, कारखाना प्रबन्धक प्रहलाद सिह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी,प्रभारी पी.एण्ड आई. मोहन जोशी, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी, प्रभारी विपणन संजय सिह भाकुनी, प्रभारी ए.एच0 डा0 रमेश मेहता, सहायक प्रबन्धक बीना पाण्डे, प्रभारी एम.आई.एस. पी.एस. खत्री, धर्मेंद्र कांडपाल, खलील अहमद, सुरेश चन्द्र, हरीश बोरा, धर्मेंद्र राणा, सुरेश चन्द्र, कोआपरेटिव मिल्क कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष जितेंद्र खोलिया, सचिव युगल किशोर, नारायण शर्मा, हिम्मत सिह पडियार, खलील अहमद, पुरन मिश्रा, सुरेन्द्र जग्गी,गीता ओझा, गीता नेगी, यषोदा बिष्ट, चित्रा दुम्का, मीनाक्षी, हेमन्त चैनाल, भूवन सनवाल, विजय चैहान, नरेश मिश्रा, राजू दुम्का, ध्रमेन्द्र राणा, राहूल खत्री, हेमा कुढाई, पिंकी, दिनेष जोशी, पंकज बत्रा समेत समस्त कर्मचारी अधिकारी द्वारा उनके सकुशल सेवानिवृत्ती पर पुष्पगुच्छ भेट कर उन्हे शुभकानाये दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश सिह बोरा व सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह द्वारा श्री गुप्ता के सेवानिवृत के लिए उनके उत्तम स्वास्थ्य एंव दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनके सेवाकाल के कार्यो की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने आंचल परिवार सदैव उनकी सहायता में तत्पर रहेगा। इधर नैनीताल दुग्ध संघ प्रबंधन कमेटी द्वारा सेवानिवृत कर्मचारी के कार्यो की सराहाना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]