हल्द्वानी में मतदान से पहले भाजपा नेता की गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद_Video

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में शराब के बदले वोट खरीदने की जुगत नेता जी को भारी पड़ गयी। निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के स्टीकर लगी गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद होने से सर्द मौसम अचानक गरम हो गया। कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा पर वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने का आरोप लगाया है।

ललित जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन से गाड़ी को खुलवाने की मांग की, जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोलकर शराब की पेटियां बरामद की। जोशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब चुनाव में हार का डर बढ़ने लगा है, तो भाजपा अब नशे के जरिए चुनावी खेल खेल रही है, और भोले-भाले वोटरों को शराब देकर चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पुष्टि की कि गाड़ी से शराब मिली है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जिसके वाहन से शराब की पेटियां बरामद हुई हैं। वह पार्षद प्रत्याशी भी है। अब देखने वाली बात ये है कि पीठासीन अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं।फिलहाल लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

आपको बताते चलें उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए कल सुबह यानी 23 जनवरी प्रातः 8 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा।

प्रदेशभर में कल शाम को 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं। 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं।

जनता जनार्दन होशियार है शराब और धनबल के दम पर वोट खरीदने वालों को सबक ज़रूर सिखाएगी_

ये पब्लिक है सब जानती है ….

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page