कोचिंग पढ़ने जा रहे 5 छात्रों को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 2 की मौत, 3 घायल
महोबा उत्तर प्रदेश 24.DECMBER 2020 GKM NEWS रिपोर्ट SHABAB SHAHZAD KHAN उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में गुरुवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार 5 छात्रों को रौंद दिया. सभी छात्र कोचिंग पढ़ने के लिए कुलपहाड़ जा रहे थे. सुबह-सुबह हुए इस हादसे के बाद परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उधर, छात्रों को रौंदने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ट्रक चालक की गिरफ़्तारी की कोशिश में जुटी हुई है. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सभी आरोपी ट्रक वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उन्हें समझा बुझाकर शांत करवाया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]