दादा के साथ टहलने गया बच्चा..हुआ अपहरण..फिल्मी अंदाज़ में मांगे, 10 करोड़ रुपये के 60 बिटकॉइन
बंगलूरू 20.december 2020 GKM NEWS कर्नाटक में अपहरण का एक अजीब और फिल्म जैसा मामला सामने आया है.खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में एक आठ साल के बच्चे का अपहरण हो गया. हैरानगी की बात यह है कि अपहरणकर्ताओं ने फ़िल्मी स्टाइल में फिरौती के तौर पर 10 करोड़ रुपये के 60 बिटकॉइन मांगे थे।.
इस मामले पर एसपी बीएम लक्ष्मीप्रसाद ने कहा, ‘दक्षिण कन्नड़ के उजिरे इलाके से 8 साल के बच्चे का अपहरण किया गया। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर बिटकॉइन मांगे. बच्चे का अपहरण तब किया गया जब वह 17 दिसंबर को अपने दादा के साथ टहलने के लिए गया था. मामला दर्ज कर लिया गया है.’
एसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बच्चे के पिता एक स्थानीय व्यवसायी हैं और उसके दादा एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं. बच्चे को 19 दिसंबर को कोलार जिले से छुड़ा लिया गया और छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी अभी फरार है. बड़ी और खास बात यह रही कि पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने शनिवार को बच्चे को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया और इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है..हालाकि इस मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है.. पुलिस के मुताबिक उसकी तलाश जारी है..
एसपी लक्ष्मीप्रसाद ने आगे कहा, ‘मुख्य आरोपी बच्चे के पिता का पूर्व कारोबारी साथी हो सकता है। ऐसा संदेह है कि उसे लगता था कि बच्चे के पिता के पास बिटकॉइन हैं। जब से बिटकॉइन की कीमत बढ़ी है, आरोपी ने फिरौती में बिटकॉइन मांगे।’
आपको बता दें कि अनुभव नाम के बच्चे का अपहरण बीते गुरुवार हुआ था. खबर के मुताबिक बच्चे के पिता पहले में बिटकॉइन में डील किया करते थे. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के एवज में फिरौती के तौर पर 10 करोड़ रुपये के 60 बिटकॉइन मांगे थे. इससे पहले ज्यादा बिटकॉइन की मांग की गई थी जिसे कम करके 60 कर दिया गया था. अपहरणकर्ता व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से परिवार से बात कर रहे थे और लगातार यात्रा कर रहे थे.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]