दर्दनाक हादसा : बिजली के तार छूने से बस में लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले,36 बुरी तरह झुलसे..

ख़बर शेयर करें

जालोर राजस्थान 17.JANUARY 2021 GKM NEWS SHABAB SHEHZAD KHAN राजस्थान के जालोर में करंट की चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, 6 लोगों की मौत यहां यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई। बस में करंट आने से बस में सवार यात्रियों में से कई लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है, जबकि 6 गंभीर घायलों को जालौर से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। बाकी के घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

यात्रियों से भरी हुई दो बसें रास्ता भटकीं और एक गांव में पहुंच गई। वहां रास्ते में बिजली के तार झूलते देख ड्राइवर ने बस रोक दी। बस का कंडक्टर या खलासी बस की छत पर पहुंचा और एक डंडे की मदद से बिजली के तार को ऊपर उठा कर बस को निकालने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान डंडे से बिजली का तार झटक कर कंडक्टर के गले में अटक गया। जिससे कंडक्टर और बस में करंट दौड़ गया। कंटक्टर मौके पर ही झुलस गया। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त बस में मौजूद अन्य यात्रियों को भी करंट लगा। इधर बस ने आग पकड़ ली। दो में से एक बस आग में जल गई।

राजस्थान के जालोर जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार रात करीब 10.45 बजे भयानक दुर्घटना घटी। यहां यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिसमे में 6 लोग जिंदा जल गए। और 36 लोग झुलस गए, जिनका जालोर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया। सभी लोग जैन समाज के जो नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू किया।

जानकारी के अनुसार दसा जालोर जिले से 7 किमी दूर महेशपुरा गांव में शनिवार रात 10.45 बजे हुआ। बस में सवार सभी श्रद्धालु अजमेर और ब्यावर के हैं। वे दो बसों में सवार होकर शुक्रवार की रात ब्यावर से रवाना हुए थे। सभी जालाेर के मांडाेली में जैन मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के बाद वे वापस ब्यावर लौटते समय रास्ता भटकने की वजह से महेशपुरा गांव पहुंच गए। महेशपुरा की संकरी गलियों से गुजरते समय आगे चल रही बस 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई और करंट फैलने से पूरी बस में आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक बस में सवार यात्रियों ने बताया कि वे नाकोड़ा के बाद मांडोली में दर्शन करने गए थे। शनिवार देर शाम सभी जालोर शहर पहुंच गए थे। यहां खाना खाने के बाद उन्हें ब्यावर जाना था। गूगल मैप से ब्यावर का रास्ता देखते हुए बस आगे बढ़ रही थी। गलती से बस महेशपुरा गांव पहुंच गई। बस गांव की संकरी गली में चली गई। गली में 11 केवी की लाइन काफी नीचे थी। बस का कंडक्टर तार देखने के लिए ऊपर चढ़ गया। कंडक्टर 11 केवी की लाइन हटाने लगा और करंट पूरी बस में फैल गया, जिससे आग लग गई। हादसे में ब्यावर की सोनल (44), सुरभि (25), चांद देवी (65), अजमेर के राजेन्द्र और ड्राइवर धर्मचंद जैन की मौत हो गई। खलासी की शिनाख्त नहीं हाे पाई है। इसके अलावा जयपुर की प्रियंका, अजमेर की निशा जैन, ब्यावर की शकुंतला, अनौसी (10), भीलवाड़ा की शिल्पा बाफना (36), ब्यावर की सुनीता (45), जयपुर की सीमा जैन, रितिका (16) और शिल्पा घायल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page