उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 33 IAS-24 PCS के तबादले,DM भी बदले गए


उत्तराखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल का आदेश जारी किया है। इसके अंतर्गत 33 आईएएस अधिकारियों के विभाग, 24 पीसीएस और सचिवालय सेवा अधिकारियों की पोस्टिंग्स के साथ जिलों के डीएम (जिलाधिकारी) भी बदले गए हैं।





पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को अब यूकाडा का सीईओ, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह अपर सचिव राज्यपाल, तकनीकी शिक्षा, एनएचएम मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया को पौड़ी की जिलाधिकारी बनाया गया है। सरकार ने चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे को अपर सचिव कार्मिक की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी जगह सीडीओ ऊधमसिंह नगर मनीष कुमार को चंपावत का डीएम बनाया गया है।
रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार को प्रबंध निदेशक सिडकुल व महानिदेशक उद्योग बनाया गया है। उनकी जगह एमडी सिडकुल प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है। उत्तरकाशी के डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव ऊर्जा, सहकारिता व निदेशक उरेडा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनकी जगह अपर सचिव बाल विकास व निदेशक खेल प्रशांत कुमार आर्या को जिलाधिकारी उत्तरकाशी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
1992 बैच के अधिकारी और मुख्य सचिव आनंद बर्धन से जलागम विभाग का प्रभार वापस ले लिया गया है, और 2003 बैच के अधिकारी दिलीप जावलकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जावलकर पहले वित्त, निर्वाचन और सहकारिता विभाग के सचिव थे, लेकिन अब उन्हें सहकारिता विभाग से मुक्त कर दिया गया है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी पराग मधुकर, जो अब तक जलागम विभाग के मुख्य सचिव थे, को इस पद से हटाकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
पौड़ी गढ़वाल के कलेक्टर बदले
2012 बैच के अधिकारी आशीष कुमार चौहान, जो अब तक पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी थे, को इस पद से हटाकर उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी का निदेशक बनाया गया है। उन्हें खेल और युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। उनकी जगह 2012 बैच की अधिकारी स्वाती एस भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। स्वाती पहले राज्यपाल की अपर सचिव, भाषा, तकनीकी शिक्षा और सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। उनकी जगह 2013 बैच की अधिकारी रीना जोशी को राज्यपाल का अपर सचिव बनाया गया है।
चंपावत, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी बदले
2015 बैच के अधिकारी नवनीत पांडे को चंपावत के जिलाधिकारी पद से हटाकर कार्मिक और सतर्कता विभाग का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। 2016 बैच के अधिकारी सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी पद से हटाकर सिडकुल प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। वह उत्तराखंड के मुख्य पीएमजीएसवाई अधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगे। 2016 बैच के अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी पद से हटाकर ऊर्जा और सहकारिता विभाग का अपर सचिव बनाया गया है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com