भूस्खलन : समय पर लगा लिया ब्रेक वरना जल्दबाज़ी ले लेती जिंदगी..वीडियो

ख़बर शेयर करें

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश और बर्फबारी के चलते पहाड़ों के दरकने की घटनाएं बढ़ गई हैं। कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप स्थित सरवरी क्षेत्र में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जहां एक पहाड़ी अचानक दरक गई। इस दौरान एक वाहन चालक बाल-बाल बच गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी बारिश के कारण पहाड़ी का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर रहा है। गनीमत रही कि इस दौरान वहां से गुजर रहे वाहन चालक ने समय रहते स्थिति को भांप लिया और अपनी जान बचा लप्रशासन ने मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। कुल्लू के उपायुक्त (DC) ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है, जिससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने भी कुल्लू सहित हिमाचल के ऊपरी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page