लालकुआं : चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान,इन पर रखी गयी नज़र

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इसमें लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान कर उनसे 10 हजार का जुर्माना वसूल किया इसके अलावा पुलिस ने लोगो को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया वही पुलिस प्रशासन की सक्रियता से बाइक व कार सवारों में हड़कंप मचा रहा।
बताते चलें कि पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता के निर्देश पर कोतवाली उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने पुलिस कार्मियों के संग वीआईपी गेट दो किलोमीटर स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिन हेलमेट वाले बाइक सवारों पर विशेष नजर रखी गई ।
इस दौरान उपनिरीक्षक रजनी आर्य ने बताया कि चैकिंग अभियान में लगभग दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया जिनसे 10 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है।


उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लघंन करता जो भी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जायेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों व उनके सामान की तलाशी ली लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। उन्होंने लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने तथा वाहनों को तेज ना चलाने के साथ ही कार में सीट बेल्ट पहनने की अपील कि है।उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुघर्टना कम होना संभव है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में यातायात के नियमों के उल्लघंन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page