लालकुआं : पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए कार चोर..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी की एक कार बरामद की गई है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है साथ ही पुलिस अब उनके अन्य अपराधिक मामले भी खंगाल रही है।


यहां लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने बताया कि हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ सुभाषनगर बैरियर पर चैकिंग पर थे तभी किच्छा कि और से एक सफेद रंग कि इको कार्गो वैन DL-1LR-8761आती दिखाई दी चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो कार सवार दोनों युवक भागने लगे जिसपर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों कार सवार युवकों को पकड़ लिया ।

वहीं सीओ अभिनय चौधरी ने बताया कि पुछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम नरेश चौहान पुत्र जगत सिंह चौहान हाल निवासी जैन कालोनी उत्तम नगर दिल्ली तथा मुल निवासी धनोल्टी क्षेत्र के ग्राम थत्यूड़ जिला टिहरी उत्तराखंड वहीं उसका साथी हेमन्त बिष्ट पुत्र नंदा बल्लभ बिष्ट निवासी चनौदा गांव सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा का बताया।

पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि वह नशे के आदी हैं जिसके चलते दोनों ने मिलकर 16/17 फरवरी की रात मटियाला द्वारिका सेक्टर (3) स्थित शराब की दुकान के पास से सफेद रंग की इको कार्गो वैन को चुराया तथा चुराई गई कार को उन्होंने उसी रात को सेक्टर (4 )द्वारिका के पास सर्विस रोड किनारे खड़ा कर दिया जिसपर दोनों ने चुराई गई कार को अल्मोड़ा बेचने का प्लान बनाया ।

वहीं मौका देख दोनों ही लोग उक्त कार को दिल्ली से अल्मोड़ा बेचने ले जा रहे थे पकड़े गए आरोपियों ने कार चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है।इधर पुलिस को जांच करने पर पता चला कि चुराई गई कार बुराड़ी क्षेत्र के डीवेस्ट ग्राउंड फ्लोर केएच 99/24 निवासी बबलू प्रसाद कि पत्नी सीमा देवी के नाम है तथा उसका रजिस्ट्रेशन नोर्थ कालोनी दिल्ली निवासी पिंकी चौधरी के नाम पंजीकृत है तथा उक्त कार 2012 मोंडल कि है।वही पुलिस उनसे संपर्क कर रही है ।

इधर पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है साथ ही पुलिस अब उनके अन्य अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल तरूण मेहता, आनंदपुरी, सुरेश प्रसाद शामिल रहे।

रिपोर्ट – मुकेश कुमार (लाल कुआं)

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page