नैनीताल : लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि क्षेत्र को पुरी तरह से अपराध एंव नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है जनता भी पुलिस के इस प्रयास में सहयोग दें ताकि आपराध और नशे की और जा रही युवा पीढी को बचाया जा सके ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी आपराधियों पर पुलिस नजर रखी हुई है तथा विशेष अभियान के तहत आपराधियों कि धरपकड़ कर जेल भेजा रहा है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा और अपराध किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने क्षेत्र कि जनता से अपील कि आगर आपके क्षेत्र में किसी तरह का अवैध नशे का कारोबार तथा कोई भी आपराध हो रहा है तो वह उनके सरकारी नम्बर 9411112088 पर दे सकते है उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और नम्बर दोनों ही गोपनीय रखा जाएगा।
यहां आपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में नशे के कारोबारी सक्रिय है पुलिस समय समय पर नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल करतीं आ रही है तथा आने वाले दिनों दिनों में पुलिस ऐसे लोगों पर और शिकंजा कसेगी।
उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर कहा कि आगर जनता जागरूक रहे और पुरी सक्रियता से पुलिस को जानकारी देकर सहायता करने की ठान ले तो आपराधिक घटनाओं पर अकुश लगाया जा सकता है वही आपराधिक घटनाओं के रूकने से क्षेत्र में शांति और लोग भयमुक्त भी बने रहेगें ।
उन्होंने क्षेत्र कि जनता से अपील कि आगर आपके क्षेत्र में किसी तरह का अवैध नशे का कारोबार तथा कोई आपराध हो रहा है तो वह उनके सरकारी नम्बर 9411112088 पर सूचना दे सकते है उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और नम्बर दोनों ही गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि नशे और यातायात के नियमों को पुलिस द्वारा क्षेत्र के स्कूलों और कालेजों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है तथा अभिभावकों को इसकी जानकारी दी जा रही है उन्होंने कहा कि पुलिस का यहा जागरूकता अभियान जो लगातार जारी है।
उन्होंने सड़क दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे के अधिकारियों से बात कि जायेगी तथा निर्माण धीन सड़कों पर साईन बोर्ड लगाने तथा सड़कों पर बेवजह बने काट बंद करने को लेकर लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में जल्द ही यातायात नियमों के पालन को बिशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा तथा उक्त अभियान में जो भी गलत पाया जायेगा उसपर सख्त कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा और अपराध किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
रिपोर्ट – मुकेश कुमार
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]