हरीश रावत के मानसिक संतुलन पर बोलते हुए फिसली ज़बान, देखे क्या बोले कृषि मंत्री सुबोध उनियाल

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी नैनीताल ( GKM NEWS SULEMAAN KHAN ) हल्द्वानी पहुंचे राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने सर्किट हाउस में कृषि उद्यान और पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली.

बैठक में किसानों की आय दोगनी करने से लेकर फसल बीज खरीद तथा अन्य समस्याओं के निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में राज्य की आर्थिक संपन्नता केवल कृषि उद्यान और पशुपालन पर निर्भर है

क्योंकि पर्यटन सेक्टर इंडस्ट्रियल सेक्टर सहित अन्य क्षेत्रों में भारी गिरावट हुई है, लिहाजा राज्य सरकार कृषि बागवानी उद्यान और पशुपालन के क्षेत्र में राज्य के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष कार्य कर रही है .

इस दौर में किसानों के लिए एक लाख रुपये बिना ब्याज के लोन को बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया गया इसके अलावा बीज में 50 की जगह 75 फ़ीसदी सब्सिडी दी गई साथ ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए और आज भी सरकार लगातार प्रयासरत है..

वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए विधायकों पर खरीद-फरोख्त के दिए गए बयानों पर तंज कसते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत को वानप्रस्थ आश्रम की ओर चले जाना चाहिए क्योंकि राज्य की जनता ने सबसे पहले देखा कि एक मुख्यमंत्री किस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त होकर अपने प्रदेश को लूटने की बात स्वीकार रहे थे.

जिसके बाद राज्य की जनता ने उनको दो दो जगह से चुनाव हराकर जवाब दिया उसके बावजूद भी हरीश रावत नहीं समझ रहे हैं, क्योंकि वह सठिया गए है। लिहाजा उनको अपनी दीर्घायु के लिए वानप्रस्थाश्रम चले जाना चाहिए.

बयान – सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page