जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के मुख्य न्यायाधीश_ राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

जस्टिस संजीव खन्ना में देश के मुख्य़ न्यायधीश के रूप में शपथ ले ली है। वे देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने हैं। उन्होंने आज सोमवार को निवर्तमान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) का स्थान लिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने ही अपनी सेवानिवृत्ति के बाद इस पद के लिये जस्टिस संजीव खन्ना के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किया गया।

जस्टिस संजीव खन्ना देश के नए मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन में हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. जस्टिस खन्ना देश के 51वें चीफ जस्टिस हैं।

उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक यानी लगभग 6 महीने का होगा. वो चुनावी बॉन्ड योजना खत्म करने और अनुच्छेद 370 निरस्त करने जैसे कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं।

उनका कार्यकाल छह महीने एक दिन का होगा. अगले साल ही 13 मार्च को जस्टिस खन्ना रिटायर हो जाएंगे।

हालांकि उनका कार्यकाल छोटा है लेकिन इस बात में लोगों की ख़ास दिलचस्पी है कि जस्टिस खन्ना का कार्यकाल, उनमें संभावना, उनके न्यायिक फ़ैसले और भारत के न्यायिक तंत्र में निहित सीमाओं के संदर्भ में कैसा रहेगा।

ग़ौरतलब है कि भारत में छोटे कार्यकाल वाले मुख्य न्यायाधीशों का जो इतिहास रहा है, उसने अभी तक यही दिखाया है कि अगर वो कोशिश करें तो सुधार की ऐसी दिशा तय कर सकते हैं, जिसका अनुसरण उनके बाद आने वाले जस्टिस भी कर सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page