हल्द्वानी में झमाझम बारिश, तरबतर सड़कें_देखिए नज़ारे.. Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मानसून की एंट्री के बाद से ही पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है लेकिन,आज लगता है बादलों ने पता बदल लिया है। हल्द्वानी में तो जैसे आसमान खुद ‘शावर मोड’ पर चला गया हो! आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद से ही शहर का मौसम ऐसा बदला कि लगा जैसे बादल कह रहे हों “चलो, अब दिखाते हैं असली मानसून!”

जैसे ही घने बादल हल्द्वानी की छत पर आए, बिना किसी देर के अपनी ‘वॉटर टैंक’ खोल दी। देखते ही देखते सड़कों पर गाड़ियों से ज्यादा पानी दौड़ने लगा। आलम ये रहा कि जिन गलियों में आमतौर पर स्कूटी से जिग-ज़ैग ड्राइविंग की जाती है, वहाँ अब लोग चप्पल पकड़कर बचते बचाते दिखे।

सड़कों किनारे बनी नालियों ने भी मानो बारिश का स्वागत करते हुए पानी रोकने से इनकार कर दिया। नालियों की सफाई पहले से ही किसी चमत्कार की बाट जोह रही थी, अब उस पर ये बारिश… बस फिर क्या! पानी उफनकर नालियों से बाहर निकला और सीधा सड़कों पर बहने लगा। कुछ सड़कों ने तो खुद को ‘मिनी वाटरफॉल’ घोषित कर दिया।

बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन ब्रेकलेस बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया ‘। स्कूली बच्चे छतरी पकड़े छप छप कर सड़कें पार करते दिखे,वहीं और लोगों को जल भराव के चलते समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है।

मौसम विभाग की सटीक भविष्यवाणी

मौसम विभाग की येलो अलर्ट वाली चेतावनी एकदम सटीक साबित हुई। देहरादून, टिहरी, बागेश्वर से लेकर नैनीताल जनपद तक बारिश की रफ्तार ने हर किसी को छाता थामने पर मजबूर कर दिया। और हल्द्वानी यहाँ तो मानो बादलों ने आज डेरा जमा लिया हो। दोपहर से जो बारिश शुरू हुई, वो अबतक ‘ब्रेकलेस’ चल रही है।

वहीं पर्वतीय मार्गों और चारधाम यात्रा पर निकले यात्रियों के लिए भी मौसम ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादलों की धमक लगातार बनी हुई है और कहीं भी अचानक बारिश का ज़ोरदार दौर शुरूहो सकता है।

अब सवाल ये – क्या प्रशासन भी बारिश का लुत्फ उठा रहा है?

नालियों की सफाई अगर समय रहते हो जाती, तो ये बारिश हल्द्वानी वासियों के लिए ‘रोमांटिक मानसून’ बन सकती थी। मगर अब यह शहर के लिए दिक्कत बन सकता है।

इसलिए हल्द्वानी वालों, छाता संभालिए, जूते बचाइए, और बारिश को इंजॉय कीजिए। लेकिन सावधानी से!

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *