जया बच्चन ने रवि किशन को लिया आड़े हाथ कहा जिस थाली में खाते हैं उसमे ही छेद करते हैं, देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं और चीजों से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है हमारा इस्तेमाल

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली Sulemaan Khan Arafat 15 Sep 2020 Tuesday (GKM NEWS ) सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग मामलें में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक के बाद एक नए खुलासे कर रही है.. जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री नेताओ के निशाने पर आ गई है..

भोजपुरी एक्टर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा लोकसभा सदन में उठाते हुए देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर उन्होंने कहा था कि दुःख की बात है कि नशे का एडिक्शन हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी करा दिया. इसके साथ ही रवि किशन ने लोकसभा में बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने भाजपा सांसद रवि किशन को जवाब देते हुए उन पर जमकर हमला बोला. जया बच्चन ने मंगलवार को ऊपरी सदन में कहा कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं. यह बात गलत है और ऐसा नही होना चाहिए.


जया बच्चन ने भाजपा सांसद को जवाब देते हुए कहा कि फिल्म उद्योग हर दिन पांच लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिये फिल्म उद्योग के लोगों को भड़काया जा रहा है.उसे बदनाम करने की साजिश चल रही है. जो गलत बात है..

जया ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इंडस्ट्री को गटर कहा है. उन्होंने कहा, ‘देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है. हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है. उद्योग में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं लेकिन उन्हें भी परेशान किया जा रहा है. सरकार को मनोरंजन उद्योग के समर्थन में आना चाहिए.

उद्योग हमेशा सरकार की मदद करने को आगे आता रहा है. जब कोई आपदा आती है तो बॉलीवुड के ही लोग पैसा देते हैं. कुछ खराब लोगों की वजह से आप पूरे उद्योग  की छवि को खराब नहीं कर सकते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने इसके खिलाफ बोला है.

मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी. सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग खराब हैं आप पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते. मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं उन्होंने इसके खिलाफ बोला. यह शर्मनाक है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page