BBC के दिल्ली-मुम्बई दफ्तरों पर IT का एक्शन, खाते खंगाल रही टीमें

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में से एक ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। हालांकि, अनौपचारिक रूप से कहा जा रहा है कि ये रेड नहीं, बल्कि किसी तरह की वेरिफिकेशन प्रोसेस है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके फोन सीज करके घर जाने को कहा गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तरों में आयकर विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं।


राजधानी दिल्ली में BBC का दफ्तर केजी मार्ग पर स्थित है। बताया जा रहा है दफ्तर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बीबीसी के सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है इसके साथ ही लंदन स्थित BBC के दफ्तर में भी कार्रवाई की जानकारी दे दी गई है। उधर, रेड पड़ते ही कांग्रेस ने आईटी की इस कार्रवाई को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से जोड़ा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल।

मीडिया संस्थान बीबीसी (BBC) के दिल्ली-मुंबई समेत कई दफ्तरों पर आयकर विभाग ने एक्शन लिया है. दरअसल, मंगलवार सुबह से ही विभिन्न टीमें इन दफ्तरों में दाखिल हुईं और दस्तावेजों की तलाश शुरू कर दी. अब यहां ये समझना बेहद जरूरी है कि बीबीसी पर इनकम टैक्स ने सर्वे किया है या फिर ये एक छापा अथवा सर्च ऑपरेशन है.

वित्तीय अनियमितताओं का आरोप
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी दफ्तरों पर की गई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई इंटरनेशनल टैक्सेसन और ट्रांसफर प्राइसिंग अनियमितताओं के आरोपों को लेकर की गई है. दरअसल, हम सर्वे और सर्च ऑपरेशन के बारे में बात इसलिए साफ करना चाहते हैं, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक मीडिया संस्थान (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं.

सर्वे और सर्च ऑपरेशन में अंतर
ये समझना जरूरी है कि किसी भी मामले में आयकर विभाग कब सर्वे करता है और कब सर्च ऑपरेशन चलाता है. इसके साथ ही इन दोनों में आखिर अंतर क्या है? तो आपको बता दें कि एक Survey में आयकर अधिकारियों को केवल उन स्थानों में प्रवेश करने का अधिकार होता है, जिन्हें आपके बिजनेस या पेशे का स्थान माना जाता है. वहीं दूसरी ओर एक तलाशी अभियान या सर्च ऑपरेशन में आयकर विभाग की टीम में शामिल अधिकारी आपके बिजनेस एरिया के साथ ही आवासीय परिसर, वाहन, या किसी अन्य संबंधित स्थान की भी तलाशी ले सकते हैं. इस दौरान उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होता.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page