एक्शन मोड में एस.टी.एफ, नही बचेगा उत्तराखंड में कोई भी शातिर अपराधी..जाने पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

GKM.News(22.12.2020) देहरादून।
उत्तराखंड एसटीएफ में अपनी तैनात के बाद से ही तेजतर्रार अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल डाला, जहां एक और अपराधियों में हलचल मच गई है वही उत्तराखंड की शांत वादियों को अपनी शरण स्थली बनाएं अपराधियों को ढूंढ ढूंढ कर जेल की सलाखों पर पहुंचाने के कार्य की एसटीएफ अंजाम दे रही है।

इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ ने अपने देर रात चले गोपनीय आपरेशन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर गैंगेस्टर कपिल को सहस्त्रधारा रोड के एक अपार्टमेंट में हथियार सहित गिरफ्तार किया ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अपराधियो की देहरादून व हरिद्वार में ठिकानों की तलाश के लिए स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का अभियान शुरू किया। कुछ अपराधी जो अपराध करके उत्तराखंड की शांत वादियों को अपना शरण स्थली बनाए हुए थे उनके विरुद्ध अब उत्तराखंड पुलिस ने जंग शुरू कर दी है ऐसे अपराधियों को धर दबोच ने की एसटीएफ ने रणनीति तैयार की है

आपको बता ते चले कि कपिल ज़बर नामक गैंग में शामिल है.इस गैंग पर पहले केस चल रहे है और गैंगस्टर कपिल पर लूट और पुलिस के साथ मुदभेड़ के केस चल रहे है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page