IPS ने JEE Main 2025 में शानदार परिणामों के साथ स्थापित किया कीर्तिमान

ख़बर शेयर करें

IPS कठगोदाम ने जेईई (मुख्य) सत्र 1 में शानदार परिणामों के साथ शिक्षा में नया कीर्तिमान स्थापित किया!

इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल, कठगोदाम ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है, जब इसके छात्रों ने जेईई (मुख्य) परीक्षा 2025 जनवरी सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 7 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जिसमें पियूष पांडे ने 97.39% के शानदार स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

अन्य प्रमुख प्रदर्शन करने वाले छात्रों में शामिल हैं:

गुंजित वर्मा (96.60%)
हार्दिक कर्नाटक (96.57%)
प्रियांशु जोशी (93.23%)
कार्तिक बिष्ट (92.95%)
वैभव रावत (92.57%)
विवेक रावत (92.17%)


विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और आईपीएस परिवार ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त की और सभी सफल छात्रों को आगामी अप्रैल सत्र में और उत्कृष्ट परिणामों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अभी भी कुछ छात्रों के परिणामों की पुष्टि बाकी है, और ये आंकड़े वर्तमान में उपलब्ध जानकारी पर आधारित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page