छावनी में क्यों तब्दील हुआ ‘इन्द्रा’ का संकलन, सुमित ने कहा- शर्मनाक करतूत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : गेटवे ऑफ कुमाऊँ – चमकती निखरती सबको सवांरती हल्द्वानी, जिसको बड़े जतन से हल्द्वानी की पूर्व विधायक स्वर्गीय डॉ इन्द्रा ह्रदयेश ने सजाया ,बसाया, फिर चमकाया लोगों को रोजगार मुहैय्या करवाए, ये बात कहने में कोई गुरेज नही की आमजन में किसी को दिक्कत हो तो संकलन के दरवाज़े कभी बंद नही होते थे क्यों कि यकीन होता था अन्याय नही होने दिया जायेगा। ऐसा हल्द्वानी की आवाम का मानना हैजो आज अपनी लीडर को शायद दिल से याद कर रही है।

आज पुलिस फोर्स क्यों है इंद्रा के संकलन पर

दरअसल हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने का विरोध शुरू हो गया है। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में अतिक्रमण का विरोध करने से पहले ही पुलिस और प्रशासन ने विधायक के आवास पहुंच कर उन्हें नजरबंद कर दिया। आज नगर निगम के पार्षद भी इस अभियान के विरोध में आ गए। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि को किस आधार पर जनता से मिलने से रोका जा रहा है? इसका जवाब मांगा जाएगा। अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब लोगों के परिवार को रोटी रोजी से वंचित किया जा रहा है। आज अतिक्रमण हटाने का समर्थन कर रहे लोग खुद सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं। इसके बाद जब जनता तकलीफ में है तो क्यो उनके जनप्रतिनिधि को उनके पास नही जाने दिया जा रहा है। शासन-प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन के माध्यम से जनता के चुने प्रतिनिधि को उनके आवास पर नजरबंद कर देना शर्मनाक है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page