पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में हादसा, काशी विश्वनाथ छात्रावास की छत गिरने से नीचे सो रहे मज़दूर दबे,2 की मौत 7 घायल

ख़बर शेयर करें

वाराणसी उत्तरप्रदेश : वराणसी के निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। आज अहले काशी विश्वनाथ धाम में एक जर्जर भवन के गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, और 7 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं।
इसी जर्जर भवन में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले मजदूर रहते थे। हादसे की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए हैं और जर्जर भवन के मलबे को हटाने का काम जारी है।

वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परिसर में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। ललिता घाट के पास जर्जर दो मंजिला मकान गिर जाने से मलबे में दबकर बंगाल निवासी दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि हादसे में सात मजदूर घायल हो गए। घायलों को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।


प्राथमिक उपचार के बाद छह मजदूरों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मंगलवार भोर में हुए हादसे की सूचना पाकर जिले के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए ललिता घाट स्थित गोयनका छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है।

सोमवार की रात कार्यदायी संस्था के मजदूर गोयनका छात्रावास के जर्जर हिस्से के नीचे सोए हुए थे। मंगलवार तड़के चार बजे के लगभग छात्रावास का जर्जर हिस्सा अचानक भरभरा कर गिरने से उसके मलबे के नीचे नौ मजदूर दब गए। चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे कॉरिडोर में तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी को मलबे के नीचे से बाहर निकाला और कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page