उत्तराखंड में फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ टैक्स फ्री,जानिये CM धामी ने क्यों लिया ये फैसला..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने राज्य में फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है.बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी ने भी फिल्म को देखा, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में की गई. उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.

फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की वजह

उत्तरप्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी 03 जून को रिलीज होने वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि ऐसी फिल्मों को देखकर हमें हमारे इतिहास के बारे में जानने और समझने का मौका मिलता है।

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी ने भी फिल्म को देखा, फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को लखनऊ के लोक भवन में की गई. उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.

3 जून को होगी रिलीज

इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने अभिनय किया है. जबकि डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में फिल्म बनी है. ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

रिलीज से पहले लगा झटका

बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को झटका लगा है. ऐतिहासिक फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है. फिल्म में राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाई गई है, जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page