उत्तराखंड में अन्याय के ख़िलाफ़ युवाओं की ‘न्याय यात्रा’.. ‘गोल्ज्यू’ देवता के दरबार में लगाएंगे अर्जी..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड युवा एकता मंच ने 30 को चलकर 31 जनवरी को अब सीधे न्याय के देवता ‘गोलजू’ के पास जाकर याचिका दायर करने का मन बनाया है। इसके लिए उन्होंने न्याय यात्रा का एलान करते हुए उत्तराखंड के सभी राजनीतिक सामाजिक संगठनों का साथ मांगा है।


नैनीताल जिले में हल्द्वानी के उत्तराखंड युवा एकता मंच ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में उत्तराखंड के तमाम बेरोजगारों सहित तमाम राजनीतिक सामाजिक संगठनों की सार्वजनिक बैठक बुलाई। उत्तराखंड युवा एकता मंच के संयोजक पीयूष जोशी ने बताया कि इसमें पछास, प्रगतिशील महिला एकता मंच, यू.के.डी.सहित तमाम संगठनों के लोगों और पी.सी.एस.व फारेस्ट गॉर्ड अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान चर्चा की गई कि जब जाँच करने वाली एजेंसी, पुलिस में ही फर्जी डिग्रियां और पेपर लीक करके अधिकारी बने हैं तो ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद युवा कैसे कर सकते हैं। उन्होंने मांग की गई कि इन सभी भर्ती घोटालो की सी.बी.आई.से जांच कराई जाए। बैठक में निर्णय लिया कि उत्तराखंड युवा एकता मंच एक न्याय यात्रा निकालेगी, जो आगामी 30 जनवरी को हल्द्वानी के बुधपार्क से शुरू होकर रात में भीमताल में रुकेगी और अगले दिन 31 जनवरी को गोल्ज्यू दरबार में उत्तराखंड के तमाम अन्याय को लेकर न्याय की अर्जी लगाएगी ।


इस दौरान बैठक में पीयूष जोशी, पवन रावत, कार्तिक उपाध्याय, राहुल पंत, गौरव जसपाल बजेला, बबलू, रजनी जोशी, महेश जोशी, भुवन जोशी, विनोद भट्ट, प्रकाश नगरकोटी सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page