उत्तराखंड में यहां भूकंप के झटकों से हिली धरती,इतने मैग्नीट्यूड..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोल उठी। इस बाद उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिले की यमुना घाटी में बड़कोट से लेकर पुरोला और यमुनोत्री तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि अब तक नुकसान की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। हालांकि इससे पहले भी उत्तरकाशी में भूकंप आते रहे हैं।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए ये करीब शाम 4:52 पर उत्तरकाशी में 4.1 मेग्नीट्यूड के भूकंप के झटके महसूस किए गए यह जमीन से 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का सेंटर बताया जा रहा है भूकंप के झटको से लोगों में दहशत का माहौल जरूर बन गया है लेकिन फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

बता दें कि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है. जोकि सामान्यतः महसूस नहीं होते. ऐसे में 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं. वहीं, सीमांत जनपद भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील जोन चार व पांच में है. ऐसे में बीते साल 1991 में विनाशकारी भूकंप आया था और जानमाल का भारी नुकसान हुआ था. हालांकि इसके बाद से यहां अब तक कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page