उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज़,जानिये मौसम विभाग ने क्यों जारी किया येलो अलर्ट..

ख़बर शेयर करें

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है. पहाड़ी राज्य में मौसम बदलने की वजह पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को माना जा रहा है.

मंगलवार को भी उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी जिलों में अच्छी बारीश हुई थी. इसी के साथ लोगों को गर्मी से राहत मिली है.केदारनाथ और बद्रीनाथ में भी झमाझम बारिश हुई. वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश हुई. वहीं आज भी मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ आदि जिलों में शाम के समय बारिश और तेज हवाए का अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए किसानों के लिए भी अलर्ट जारी किया है और फसलों को सुरक्षित स्थान पर वे जाने के लिए कहा है.

उत्तराखंड में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा

बहरहाल उत्तराखंड में बारिश का असर मैदानी इलाकों पर पड़ने की संभावना है और मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. वहीं बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page