उत्तराखंड : हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में होली के दिन युवकों ने तलवारबाजी कर दी। गाड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष के युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। जिससे तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तरफ से कई आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।जगजीतपुर क्षेत्र में युवक तलवार लेकर एक दूसरे पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना सीसीटीवी में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
घटना में पीड़ित अंकित सैनी की उंगली कट गई है। बचाव में आए अन्य 2 लोग भी घायल हुए हैं। पीड़ित की ओर से जगजीतपुर चौकी में तहरीर दी गई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
पीड़ित अंकित सैनी ने बताया की शाम को सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आई। जिसमें 10 लोग थे। सभी ने शराब पी हुई थी, आते ही अंकित को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुएगंदी गंदी गालियां देने लगे जब आस-पड़ोस के लोगों ने इन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने अपनी कमर में लगाई हुई तलवार को निकालकर जान से मारने की नियत से अंकित के सिर के ऊपर वार किया। जिससे अंकित ने सर के ऊप हाथ रखा तो उसके तलवार के वार से अंकित की कट गई। मौके पर बचाने लगे नकुल राजपूत पर भी तलवार से वार किया, जिससे नकुल पर भी तलवार के वार से बाजू में गंभीर चोट आई और तीन उंगलियां तलवार पकड़ते कट गई। तलवार मारते हुए सभी सीसीटीवी कैमरे में हुए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]