नैनीताल की सर्दी में ग्राहक को चढ़ी गर्मी दुकानदार को कूट दिया_देखिए माजरा.. Video

उत्तराखण्ड के नैनीताल में एक दुकान में बैल्ट खरीदने पहुंचे ग्राहक ने दुकानदार के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। दुकानदार अन्य साथियों के संग सी.सी.टी.वी.फुटेज लेकर कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पहुंचा।
मल्लीताल की इंद्रा मार्किट में नावेद अली बैल्ट, कपड़े आदि रोजाना के काम में आने वाले जरूरत के सामान की दुकान चलाता है। आज भी नवेद ने दुकान खोली तो लगभग 11:30बजे दो लोग दुकान पर आए, जिसमें से एक ग्राहक उसकी दुकान में पैंट में लगने वाली बैल्ट खरीदने घुसा। नावेद का आरोप है कि ग्राहक शराब पीए था और बैल्ट के दाम सुनकर भड़क गया।
उसने पहले तो नावेद को धमकाया और फिर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। आरोप है कि इस घटना को देख दूसरा व्यक्ति भी नावेद से लड़ने पहुँच गया। पेशे से अधिवक्ता नावेद के तेवर भी कम नहीं थे। खूब गुत्थम गुत्था हुई और आसपास के लोगों के आते ही दोनों आरोपी अपनी स्कूटी लेकर नौ-दो-ग्यारह हो गए।
नावेद ने पुलिस को बताया कि उनके सिर, हाथ, पैर और मुंह में चोटें आई हैं। दोनों पर सामान चोरी का आरोप भी नावेद ने आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि आरोपी जीते जाते नावेद को जान से मारने की धमकी भी दे गए। स्कूटी का नंबर यू.के.04 ए.एम.1278 बताते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




नैनीताल की सर्दी में ग्राहक को चढ़ी गर्मी दुकानदार को कूट दिया_देखिए माजरा.. Video
सरकारी फाइलें निजी हाथों में कैसे ? हल्द्वानी तहसील में डीएम भी हैरान….
नैनीताल SSP ने लौटाई लोगों की खोई मुस्कान : 33 लाख के 206 मोबाइल बरामद
खाई में गिरी स्कूटी,19 दिन जंगल खंगाले_दृश्यम स्टाइल साजिश,दो पत्नी वाला बड़ा राज़..
इंस्पिरेशन में द्वि-दिवसीय वार्षिक खेलकुम्भ का सफल समापन